धूप के तेवर (नवगीत)
आंखों में
अपनों - सी
चुभने लगी धूप ।
अपनों - से गर्म हुए -
धूप के तेवर ।
दिन ने रहन रख दिए -
छांव के जेवर ।
अंगार में
भुट्टे - सी
सेंकने लगी धूप ।
पसीने से तर हुए -
धूप के रूमाल ।
हवाएं करने लगीं -
पेड़ों को कंगाल ।
रहजन - सी
राहों में
ठगने लगी धूप ।
पंखों के काफ़िले -
चल पड़े सफ़र पर ।
कूलर , एसी भी अब -
लौट आए घर पर ।
पगलाकर
दुपहर पर
बकने लगी धूप ।
घुसपैठिए - सी घर में -
घुस आई धूप ।
तुलसी का भी सूख -
कुम्हला गया रूप ।
सुबह से
अलाव - सी
दहकने लगी धूप ।
-अशोक 'आनन' मक्सी (म.प्र.)
0 टिप्पणियाँ