म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

मध्यप्रदेश लेखक संघ वर्ष 2026 में करेगा दस साहित्यिक आयोजन

मध्यप्रदेश लेखक संघ वर्ष 2026 में करेगा दस साहित्यिक आयोजन

भोपाल। मध्यप्रदेश लेखक संघ इस वर्ष दस साहित्यिक आयोजन करेगा। यह बात संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र गट्टानी ने भोपाल के एम पी नगर स्थित एक होटल में प्रेस संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कही। 

आपने बताया कि इस कैलेन्डर वर्ष 2026 में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर केन्द्रित आठ गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा जिनमें वीर रस, हास्य व्यंग्य, गीत, ग़ज़ल, कहानी- लघुकथा, बाल साहित्य एवं लोक भाषाओं पर आधारित गोष्ठियाँ होंगी। इन गोष्ठियों में प्रतिमाह प्रदेश की 50 इकाइयों से चयनित साहित्यकारों को रचना पाठ हेतु आमंत्रित किया जाता है। वर्ष के अंत में प्रादेशिक साहित्यकार सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जायेगा जिसमें साहित्य संबंधी 28 साहित्यिक सम्मान प्रदेश के श्रेष्ठ साहित्यिक विभूतियों को प्रदान किये जायेंगे।

आपने बताया कि पिछले रविवार को हुए वार्षिक सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश लेखक संघ की ऑफिसियल वेबसाइट www.mplekhaksangh.org का भी लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर संघ के संरक्षक डाॅ. राम वल्लभ आचार्य, प्रादेशिक उपाध्यक्ष ऋषि श्रंगारी एवं प्रादेशिक मंत्री मनीष बादल ने भी चर्चा में भाग लिया। प्रारंभ में मनीष बादल ने उपस्थित पत्रकारों का स्वागत किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ