म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

कविताई में कवियों ने सुनायीं कविताएँ

कविताई में कवियों ने सुनायीं कविताएँ

इंदौर। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी ‘कविताई’ आत्म अनुभूति मंच में रविवार को सम्पन्न हुई, जिसमें कवियों ने काव्य पाठ किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि गोष्ठी ही कविता के प्रस्तुतिकरण को सीखने का अखाड़ा है, यही सीख कर मंचीय कविता बलवान होती है। 'कविताई' में  आकाश यादव, पारस बिरला, डॉ. अरुण सिर्वी, निशा रघुवंशी, कविता सेरोके व आशीष पंवार आदि ने अपनी रचनाएँ सुनाईं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता व आत्म अनुभूति मंच के राधेश्याम माहेश्वरी ने सहभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कवि पारस बिरला ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ