अभिनव कला परिषद एवं मधुवन के संयुक्त तत्वावधान में 55वाँ गुरु वंदना महोत्सव एवं सम्मान समारोह 13 जुलाई को
भोपाल । साहित्य,संगीत, लोक कला एवं संस्कृति क्षेत्र की कई दिग्गज विभूतियों को सम्मानित करने वाली संस्थाएं अभिनव कला परिषद और मधुवन द्वारा संस्थापक एवं अध्यक्ष कीर्तिशेष पं. सुरेश तातेड़ द्वारा संकल्पित गुरुवंदना महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन 13 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन सभागार किया जा रहा है।
दैनिक भास्कर समूह के दिवंगत चेयरमेन स्व. रमेश अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति स्व. सुभाष विट्ठल दास एवं संस्कृति पुरुष स्व.पं. सुरेश तातेड़ की स्मृति में आयोजित 55 वें गुरुवंदना महोत्सव एवं सम्मान समारोह के अन्तर्गत म.प्र. लेखक संघ के प्रांतीय संरक्षक वरिष्ठ गीतकार डाॅ. राम वल्लभ आचार्य भोपाल एवं उज्जैन इकाई के अध्यक्ष शीर्ष साहित्यकार डाॅ. हरिमोहन बुधौलिया को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के इस अलंकरण समारोह में सात अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता तुलसी मानस प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद माननीय श्री रघुनन्दन शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं साहित्यकार श्री संतोष चौबे एवं सारस्वत अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री राजीव वर्मा होंगे। इस अवसर पर सुगम गायक कीर्ति सूद भजन, शास्त्रीय एकल वायलिन वादन पंडित कमल कामले एवं शीर्ष तबला वादक श्री रामेंद्र सिंह सोलंकी युगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री विमल भंडारी एवं प्रशस्ति पत्र वाचन वरिष्ठ कला समीक्षक श्री विनय उपाध्याय करेंगे।
कीर्तिशेष पंडित सुरेश तातेड के संकल्प को मूर्त रूप देकर इस भव्य समारोह हेतु आयोजकों को साधुवाद देते हुए में मध्यप्रदेश लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र गट्टानी ने कहा कि लेखक संघ से संबद्ध दोनों सृजनधर्मियों के सम्मान से लेखक संघ गौरवान्वित है । उन्होंने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त कीं ।
0 टिप्पणियाँ