Subscribe Us

विनोद नागर को मिला मध्य प्रदेश लेखक संघ का हिन्दी सेवी सम्मान


भोपाल। राजधानी के वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और स्तंभकार श्री विनोद नागर को मध्य प्रदेश लेखक संघ ने वर्ष 2024 के अरविंद चतुर्वेदी स्मृति हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया है।स्थानीय मानस भवन में आयोजित संस्था के 31 वें वार्षिक सम्मेलन और साहित्यकार सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। सुप्रसिद्ध साहित्यकार और रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्व विद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे समारोह के मुख्य अतिथि और राज्य सूचना आयुक्त श्री उमाकांत पचौरी सारस्वत अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व सांसद श्री रघुनंदन शर्मा ने की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश लेखक संघ के संरक्षक डॉ. रामवल्लभ आचार्य, अध्यक्ष श्री राजेंद्र गट्टानी, उपाध्यक्ष श्री ऋषि श्रृंगारी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। समारोह में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये साहित्यकार सम्मिलित हुए।

वर्ष 2024 में बालकवि बैरागी शिखर सम्मान प्राप्त श्री नागर गत वर्ष तुलसी साहित्य अकादमी (भोपाल) अखिल हिन्दी साहित्य सभा (अमरावती) साहित्य गंगा (जलगाँव) कादम्बरी (जबलपुर) जैसी अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी ने उन्हें वर्ष 2022 का नरेश मेहता सम्मान देने की घोषणा भी की है। विगत पाँच दशक से लेखन एवं पत्रकारिता में सक्रिय श्री नागर के छह खण्डों वाले रचना समग्र सहित कुल नौ पुस्तकें अभी तक प्रकाशित हो चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ