Subscribe Us

रीजन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा 4 जनवरी को


उज्जैन। लायंस क्लब क्षिप्रा उज्जैन के रीजन चेयरपर्सन MJF लायन श्रीमती छाया विनीत लोखंडे की आधिकारिक यात्रा निजी होटल में दिनांक 4,जनवरी 2025 को रात्रि 8 बजे आयोजित किया जाना तय किया है। जिसमें क्लब द्वारा की गई सेवा गतिविधि क्लब सचिव पद्माकर मुले द्वारा अवगत कराया जाएगा इस अवसर पर अध्यक्ष लायन संदीप पांडे द्वारा क्लब के मेधावी छात्र एवं छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2024- 25 के दौरान प्रवीण्य सूची में या खेल में प्राप्त उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक रावणितकौर सरबजीत सिंह , सुरेन्द्र बंसल एवं मीडिया प्रभारी लायन अश्विन चोपड़ा द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ