मुंबई।मध्यप्रदेश के सोनकच्छ के विधायक राजेश सोनकर का ऑल इन्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने सुवर्ण पुष्प, तिरंगा दुपट्टा, मोदी राज में हार्दिक व्यंग्य चित्र बुक, स्टार रिपोर्ट मैग्ज़िन एवं इन्टर नेशनल डायमंड डे बुक देकर उनका सम्मान किया गया। आईजा के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने जनवरी में मांडवगढ़ में होने वाले आईजा के राष्ट्रीय सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया तो राजेश सोनकर ने कहा कि मैं जरूर आऊंगा । राजेश सोनकर ने आईजा के एक्टिव देवांश सनी जैन की तारीफ करते हुए कहा कि सनी हमारा बहुत एक्टिव पत्रकार हैं। इस अवसर पर हीरो के व्यापारी प्रदीप शाह, स्टार रिपोर्ट मैग्ज़िन के सब एडिटर रश्मि दवे उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ