Subscribe Us

कुष्मांडा माता (गीत)


आई पावन नवरात्रि शुभ,
मां कुष्मांडा आए।
नव शक्ति है रूप भी अद्भुत,
देखे मन हर्षाए।।

पूजन अर्चन घर-घर होती,
अष्टभुजा है पाई ।
सप्त हस्त में शस्त्र रखे है,
माला एक दिखाई।।

दर्शन जिसने भी है पाया ,
करती सिंह सवारी।
सुख वैभव समृद्धि आयु मिले,
मोक्ष दिया सूखकारी।।

मैया का जयकारा गूंजा,
गूंज उठा जयकारा ।
शुद्ध भाव रख मां के पूजे,
बनता मां का प्यारा।

हलवा पूरी मालपुए का,
मैया भोग लगाओ।
हाथ जोड़ हम विनती करते,
मेरे घर आ जाओ।।

-अलका जैन 'आनंदी', मुंबई

(यह रचना सार छंद में रचित है 16+12 मात्रा)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ