जीवन का सपना होता है
अपना घर अपना होता है
ख़्वाहिश को पूरी करने में
जीवन भर खपना होता है
मनचाही मंज़िल पाने को
पग-पग पर तपना होता है
ढीली होतीं हैं जब ज़ेबें
तब जाकर छपना होता है
अपना काम निकलवाने को
नाम 'अनिल' जपना होता है
-डॉ अनिल जैन,सागर
लेखकों के विचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है ©️ 2020-21Shabd pravah सर्वाधिकार सुरक्षित Email- shabdpravah.ujjain@gmail.com
0 टिप्पणियाँ