Subscribe Us

रंगों के रंग

प्रशान्त शर्मा

अजब रंग का हाल ये देखो ,
हरा हो रहा लाल ये देखो ।


अरसों बाद लौटा फागुन ,
खूब मचा धमाल ये देखो ।


गली-गली रंगदार मचलते ,
कैसा करते बबाल ये देखो ।


रंग -रंग का युद्ध छिड़ा है ,
रंगों ने बदली चाल ये देखो ।


रंग -बिरंगी धारें चलती ,
रंग -बिरंगी ढाल ये देखो ।


रंग -बिरंगी बंदूकें सबकी ,
सीने करती लाल ये देखो ।


गांव खेत से उड़कर आती ,
सड़कों छाती गुलाल ये देखो ।


बड़ा भयंकर मेला उपजा ,
मेले में खोते लाल ये देखो ।


अपने भिड़ते अपनों से कैसे,
सबका बिगड़ा हाल ये देखो ।


रंग- रंग में बंटे सहोदर ,
जाने किसकी चाल ये देखो ।


रंग- रंग को बांटा किसने ,
सबसे बड़ा सवाल ये देखो ।


रंगों में से कई रंग निकलते ,
कैसा हुआ कमाल ये देखो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ