Subscribe Us

व्यग्र पाण्डे की पुस्तक मौन क्यूँ हो का विमोचन


गंगापुर सिटी। नीरज मेमोरियल महाविद्यालय द्वारा आयोजित "शिक्षा संबर्धन कार्यक्रम" के अंतिम सत्र में शिक्षाविद् अभिनंदन रखा गया । जिसमें गंगापुर सिटी के चालीस शिक्षाविदों को शाल ,श्रीफल व मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया ।इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कवि व्यग्र पाण्डे के तीसरे काव्य-संग्रह मौन क्यूँ हो, का विमोचन श्याम लाल मीणा (पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी), संतोष अग्रवाल (पूर्व संयुक्त निदेशक कालेज शिक्षा), वरिष्ठ कवि गोपीनाथ चर्चित, प्रो0 लक्ष्मी चंद मीणा व डाॅ.विजेन्द्र सिंह गुर्जर (प्रिंसिपल, नीरज मेमोरियल महाविद्यालय) ने किया ।डॉ. विजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कवि व्यग्र पाण्डे का साहित्यिक परिचय दिया एवं विमोचित पुस्तक की समीक्षा करते हुए पुस्तक को अनमोल कृति बताया।कवि व्यग्र पाण्डे को श्रेष्ठ शिक्षाविद् के रूप में भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन महीलाल मीणा 'व्याख्याता ' व प्रो. रामकेश आदिवासी ने किया । 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ