✍️प्रेम बजाज
मैं भी हूं
मीन सी प्यासी,
जल- जीवन मीन का
मेरा जीवन प्यार रे ।
सुन्दर मीन को
सब कोई चाहे
ना हो रूप तो
ना पूछे संसार रे ।
अज़ाब-ए-तन्हाई कभी सहती तो
कभी रौनकें- महफ़िल बन जाती नारी ।
कभी करूं तकरार तो मानी जाती बेमानी,
रहूं चुप तो है कद्रदानी ।
दी ग़र कभी सदा तो नाकाम लौट आई,
अहले-जहां को रहती ना ख़बर हमारी ।
बंट गए टुकड़े सारे
कुछ ना बचा अब बाकी है ,
ज़िन्दगी भी अब अपनी
नहीं पराई सी लगने लगी है हमारी ।
कितनी दूर निकल आए हम
अब रहा ना कोई अरमान है,
वो सब जो लाए थे साथ,
खो गया साजो-सामान है ।
लौट जाऊं वापिस अब ये मुमकिन नहीं ,
ढुंढने को घर वापिस
मेरे नक्श्पां भी तो नहीं ।
मछली जल की रानी ,
नारी घर की रानी ,
कभी बने सजावट का
टुकड़ा, कभी दबाई जाए रे ,
कभी ये कुचली जाए रे,
हाए रे मीन और नारी
एक सा कर्म लिखाए रे ।
मैं भी हूं मीन सी प्यासी
जल बनता मीन का जीवन ,
मेरा जीवन प्यार रे .....
*जगाधरी ( यमुनानगर )
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ