*आशीष 'बल्लम'
एक आदमी बड़ा परेशान था,
हलकान था ।
बीमारी कौन सी हो गई
इससे बेचारा अनजान था ।
डॉक्टर के सामने उसका
यह बखान था -
डॉ. साहब ,
मैं भोला-भाला कर्मचारी,
दामाद हूं ठेठ सरकारी ।
ऊपरी कमाई भी है जारी ।
ऊपर की कमाई खाता हूं तो
रात को निद्रा रूठ जाती है ।
टोंगा बंधने जैसी घबराहट से
कभी भी आंखे खुल जाती है ।
क्या आपको मेरी ये बीमारी
समझ में आती है ?
डॉक्टर बोला -
इस बीमारी के संबंध में
मेरा तजुर्बा बताता है ।
दादा रिश्वत खाता है और
पोता " परेशानी के आंसू "
बहाता है ।
इस लाइलाज बीमारी की
एक ही दवा है भाई,
तुम ईमानदारी नामक दुर्लभ
चिड़िया से नाता जोड़ लो।
हराम की कमाई खाना,
रिश्वत लेना टोटल,
टोटल,टोटल छोड़ दो ।
इतना सुनते ही
हो गया पसीना-पसीना
सरकारी कर्मचारी ।
चलने लगी उसकी
सांस भारी-भारी ।
घबराकर बोला -
डॉक्टर साहब,
आप तो भलतई का
इलाज बता रहे हो ।
फोकट को मेरी जान
सूखा रहे हो ।
अरे साहब,
जिस दिन मै रिश्वत
नहीं खाता हूं ,
उस दिन तो मेरी किस्मत
ही फूट जाती है।
बिना नींद की गोली के तो
नींद ही नहीं आती है ।
*छिन्दवाड़ा (म.प्र.)
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ