"साहित्य हंट" साहित्यिक समूह की मासिक ई पत्रिका "साहित्य हंट" का प्रवेशांक(जून 2020) 11 जून को पत्रिका की वेबसाइट sahityahunt.com पर प्रकाशित हुआ। इस ई पत्रिका का उद्देश्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम से हिन्दी साहित्य की सेवा के साथ साथ नवोदित एवं वरिष्ठ रचनाकारों को एक साथ लाकर हिन्दी साहित्य का संवर्धन करना है। पत्रिका के सम्पादन मण्डल में भी युवा एवं वरिष्ठ लेखक सम्मिलित हैं। पत्रिका के प्रधान संपादक श्री राजेन्द्र कुमार शास्त्री "गुरु हैं" वहीं श्री क्षितिज जैन "अनघ" सह-संपादक का दायित्व सम्हाल रहे हैं। काव्य विभाग का दायित्व सुश्री ज्योति मिश्रा जी और गद्य विभाग की ज़िम्मेदारी श्रीमती विद्या शर्मा के पास है। इसके अलावा श्रीमती नीटू कुमार "नीता" गज़ल संपादिका हैं तथा सुश्री आरती सिंह "पाखी" विशेष प्रबन्धक हैं। इनके अलावा भी साहित्य हंट टीम में अनेक लेखक हैं जिनके नाम कुछ इसप्रकार हैं- श्री धर्मेंद्र सिंह "धर्मा",डॉ॰अपर्णा मिश्रा,श्रीमती अनुपमा अग्रवाल,श्री सौरभ प्रभात,श्रीमती रुचि गोपाल "रुचिर", सुश्री आहाना सिंह ठाकुर,श्री विनोद महर्षि "अप्रिय",श्री मधूसूदन श्रीवास्तव,श्रीमती अल्पा मेहता,सुश्री स्वाति कुमारी,श्री हर्षवर्धन मीना,श्री मंजीत कुमार"मन",श्री सुमित प्रजापति एवं श्री अटल पैन्यूली। प्रधान संपादक श्री राजेन्द्र कुमार ने यह आश्वस्त किया कि "साहित्य हंट" पत्रिका इसीप्रकार हिन्दी साहित्य की अविरत सेवा करती रहेगी और अपने पाठकों को उच्च स्तर का साहित्य प्रस्तुत करेगी।वहीं, सह संपादक क्षितिज जैन "अनघ" ने बताया कि आरंभ से ही पत्रिका को स्तरीय बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा इसमे हिन्दी साहित्य की अधिकांश प्रचिलित विधाओं की रचनाओं (कहानी,कविता, गीत,गजल,लघुकथा,हाइकू आलेख,हास्य व्यंग्य बाल साहित्य आदि) को स्थान दिया जाएगा। प्रवेशांक को जिस प्रकार लेखक वर्ग से आशाजनक प्रतिक्रिया मिली है, उससे समस्त टीम उत्साहित है और उन्हें पूरा विश्वास है कि आगामी समय में यह पत्रिका हिन्दी साहित्य क्षेत्र में अपना विशिष्ट नाम स्थापित कर लेगी।
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ