राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर के अध्यक्ष और साहित्यकार राम नारायण साहू "राज" को साहित्यिक योगदान पर इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2020 से सम्मानित होटल विराट इंदौर (मध्यप्रदेश) में किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट बॉलीबुड की जानी-मानी स्टार सुष्मिता मुखर्जी , इंटरनेशनल गेस्ट ऑफ़ हॉनर एम.एस. बुखारी ,स्पेशल गेस्ट ऑफ़ हॉनर पदमश्री डॉ विजय कुमार एस. शाह ,संस्था के नेशनल प्रेसिडेन्ट सुभम चौरसिया और साथ में प्रतिभा वाईकर, विद्या चौरसिया जी उपस्थित थी । इसके अलावा भारत के अलग अलग राज्यो से आये साहित्यकार, कलाकार, समाजसेवी और भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ