Subscribe Us

प्रकृति ,मानव और कोरोना



*प्रीति शर्मा "असीम"


प्रकृति और मानव का ,

जब तक संतुलित साथ रहेगा।

 

 जीवन की धारा का,

 निरंतर तभी तक विस्तार रहेगा।

 

कद्र मानव जब तक प्रकृति की।

नहीं करेगा। 

 

तब तक आपदाओं का ,

ऐसे ही मचता संहार रहेगा।

 

 प्रकृति और मानव का,

 जब तक संतुलित साथ रहेगा।

 

 मानव ने प्रकृति से ,

जब -जब है खेला ।

 

कभी भूकंप .....

कभी सुनामी ......

अब आकर भीषण आपदा ,

कोरोना आ घेरा।

 

प्रकृति को संभालो ,

यह रक्षक है मानव की ,

न दौड़ो विकास की अंधी दौड़। 

कहीं नहीं मिटेगी यह लंबी होड़ ।।

 

 नाश जब -जब करोगे ।

तब -तब तुम मानव ,

प्रकृति का सामना करोंगे।

किसी न किसी ,

महामारी का सामना करोंगे। 

 

*प्रीति शर्मा "असीम",नालागढ़ हिमाचल प्रदेश

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ