Subscribe Us

धींग पुरस्कार घोषित



उदयपुर। बम्बोरा के समाजसेवी कन्हैयालाल धींग एवं श्राविकारत्न उमरावदेवी धींग की स्मृति में 2019 के साहित्यिक पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गई। उदयपुर की युगधारा संस्था के अंतर्गत दिये जाने वाले ये पुरस्कार राजस्थानी भाषा व साहित्य तथा युवा श्रेणी में दिये जाते हैं। ‘कन्हैयालाल धींग राजस्थानी पुरस्कार’ के लिए गीतकार हिम्मतसिंह उज्ज्वल तथा ‘उमरावदेवी धींग साहित्योदय पुरस्कार’ के लिए कवि विजय मारु का चयन किया गया है। साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग के माता-ंउचयपिता के सम्मान में ये वार्षिक पुरस्कार वर्ष 2005 तथा 2017 से निरन्तर दिये जा रहे हैं। भक्तामर स्तोत्र के राजस्थानी पद्यानुवादक साहित्यसेवी श्री विपिन जारोली, युवा मनीषी संदीप सृजन सहित अब तक बीस रचनाकार सम्मानित हो चुके हैं। पुरस्कार के अंतर्गत रचनाकार को शॉल, श्रीफल, मुक्ताहार, मेवाड़ी पाग, साहित्य, सम्मान-ंउचयपत्र और सम्मान-ंउचयराशि प्रदान की जाती है। वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी तथा दोनों वर्षों का संयुक्त सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।



साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ