Subscribe Us

काश कभी ऐसा हो जाए



*भारती शर्मा*








काश कभी ऐसा हो जाए

ख़्वाबों की छलनी में छनकर

तू मेरी निंदिया में आए

 

धरती से अम्बर तक डोलूँ

मन की सारी परतें खोलूँ

रोक रही हैं कुछ सीमाएंँ

मन की ना मन में रह जाए

 

ख्वाहिश है बस साथ चलूँ मैं

थाम के तेरा हाथ चलूँ मैं

एक झलक पाने को मन ये

दुनिया भर के नाज़ उठाए

 

साँसें चंदन बनकर महकें

धड़कन के संग धड़कन बहकें

तुम जिस मौसम में भी आओ

वो मौसम सावन हो जाए

 

काश कभी ऐसा हो जाए

ख्वाबों की छलनी में छानकर

तू मेरी निंदिया में आए

 

भारती शर्मा (अलीगढ़) मो. 8630176757







 





















शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ