Subscribe Us

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का हुआ सम्मान











बीकानेर । श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा ट्रस्ट के संरक्षक एवं शिक्षाविद् स्व. श्री त्रिलोकीनाथ मित्तल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर संवित् शिक्षण संस्थान में विवेक मित्तल तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के पोस्टर्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिनका अवलोकन विद्यार्थियों तथा शाला स्टाफ ने किया तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ फोटो पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पण के द्वारा हुआ। शिक्षाविद् श्रीगंगासिंह टाक ने स्व. श्री त्रिलोकीनाथ मित्तल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप सरल, सहृदय, कर्मठ शिक्षक, स्काउट शिक्षक के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे। आप सदैव शिक्षा तथा शिक्षार्थियों के उन्नयन के लिए कार्यरत रहे। आप हाकी के उत्कृष्ट खिलाड़ी थे। इस कार्यक्रम में संवित् शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोस्टर्स में से श्रेष्ठ 11 विद्यार्थियों को तथा विद्यालय की अमिता भाटिया, एकता शर्मा तथा हंसराज रावत को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए ट्रस्ट द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। डॉ. अभयसिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि इसके प्रयोग से हमें बचना होगा तभी पर्यावरण संरक्षण सम्भव होगा। ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर जनजागृति के आयोजन से विद्यार्थियों में जागरूकता आ रही है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। शाला स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।












शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ