झालावाड़ ।जयपुर में आयोजित "अखिल भारतीय नारी साहित्यकार सम्मेलन "में सुधाकर साहित्य समिति की अध्यक्ष डॉ साधना गुप्ता ने सहभागिता की ।"भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में नारी स्वातन्त्र "विषय पर शोध प्रस्तुत करते हुए डॉ गुप्ता ने बताया कि यदि पुत्र-पुत्री का समान पालन पोषण हो,बचपन से पुत्र को नारी का सम्मान करना और पुत्री को स्वनिर्णय का अधिकार दिया जाए तो नारी को स्वतंत्रता स्वतः ही प्राप्त हो जाएगी,वह सुरक्षित भी होगी । इस अवसर पर डॉ साधना गुप्ता का श्री गुलाबचन्द कटारिया ,श्री कलानाथ शास्त्री द्वारा शॉल व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान भी किया गया ।
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ