अ. भा.मराठी साहित्य सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे राशिनकर
इन्दौर। 99 वां प्रतिष्ठित अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन सातारा में होने जा रहा है । दिनांक 1 से 4जनवरी के मध्य आयोजित इस सम्मेलन के लोकप्रिय कार्यक्रम कवि कट्टा में इंदौर के चित्रकार , कवि संदीप राशिनकर को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है ।


0 टिप्पणियाँ