उज्जैन ।भारतीय ज्ञानपीठ में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्राओं के समूह ने गरबा प्रस्तुतियां दी । अवसर था गरबा महोत्सव 2019 का । भारतीय विद्यालय, भारतीय महाविद्यालय, राष्ट्र भारती शिक्षा महाविद्यालय, बीआईपीएस एवं बीआईएफटी की छात्राओं ने आकर्षक गरबो की प्रस्तुतियां दी । प्रत्येक गरबा दलों में से तीन छात्राओं का चयन किया गया। इन चुनी हुई छात्राओं का एक महा गरबा हुआ। उनमें सर्वश्रेष्ठ गरबा करने वाली कुमारी पायल गोमे (भारतीय महाविद्यालय) को रेडिओ दस्तक 90.8 एफ एम की ओर से गरबा क्वीन 2019 के रूप में चुना गया। समारोह की निर्णायक श्रीमती प्रीति कपूर एवं श्रीमती हर्षा शाह थी ।दीप प्रज्वलन संस्था अध्यक्ष श्री कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ने किया।
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ