उज्जैन। हॉलीवुड, बॉलीवुड की तर्ज पर अब मालवा में मालवीवुड भी भेराजी फिल्म्स मुंबई का प्रोमो 20 अक्टूबर 2019 रविवार के दिन इंदौर में शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ । निर्माता श्रीमती रानी भेरा जी और निर्देशक श्री जयेश भेरा जी ने गणेश पूजा के बाद भेरा जी की फोटो पर माल्यार्पण किया और हुआ प्रोमो की शूटिंग का शुभारंभ । रिमझिम फुहार के साथ स्वागत, मानो ऐसा लग रहा था जैसे ईश्वर भी इस पुलित बेला में अपना आशीष देकर प्रसन्न हो रहे हो खान -पान के लिए केवल इंदौर में ही नहीं बल्कि संपूर्ण मालवा में प्रसिद्ध 'छप्पन दुकान क्षेत्र ' में यंग तरंग की दुकान पर यह प्रोमो आधुनिक तकनीकी से लैस RED कैमरा के प्रयोग से शूटिंग की गई ।
मुंबई से 50 लोगों की यूनिट आई थी जिसमें "ऐड शूटिंग" अभिनेता थे- लिलिपुट, इश्तियाक खान, गौतम सौगात, सुनील तिवारी, संचित अग्रवाल, छवि जैन, सुनील परमार एवं जयेश भेरा जी ने अभिनय किया साथ ही सुश्री हेमलता शर्मा, सहायक संचालक वित्त को भी इसमें अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ।निर्माता श्रीमती रानी जयेश भेरा जी मुंबई , निर्देशक श्री जय भैरा जी, मुंबई लोक संस्कृति के संवाहक श्री कैलाश जी वर्मा दादा के सपने का साकार रूप "मालवीवुड" जल्दी ही आपकी टीवी पर नजर आएगा ।
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ