Subscribe Us

लंदन में संदीप राशिनकर की कलाकृतियों का प्रदर्शन


इंदौर । शहर के चित्रकार संदीप राशिनकर की कलाकृतियों का इन दिनों ग्रीनविच आर्ट गैलरी लंदन में प्रदर्शन चल रहा है । विस्तृत जानकारी देते हुए जोनाक्वेस्ट आर्ट की सुश्री जोना ने बताया कि अपनी अभिनव रेखांकन शैली से भारत में प्रसिद्धि प्राप्त प्रतिष्ठित चित्रकार संदीप के मिक्स मीडिया में किये गए पंद्रह कलाकृतियों को यहां प्रदर्शित किया गया है ।उल्लेखनीय है कि संदीप के इन समसामयिक चित्रों की श्रृंखला में किये गए कामों की विषयवस्तु में एक अभिनव चिंतन अपनी दार्शनिकता के साथ उपस्थित होता है । आकर्षक संकेतों का प्रभावी व संतुलित संयोजन जहां दर्शकों को सम्मोहित करता है वहीं रंगों का चयन , बर्ताव व उनके उपयोग की कुशलता दर्शकों को प्रभावित करती है। ओनस , पोर्टर ,नेचर व्हिसपर्स , पेरोल , लॉन्चिंग द पिस जैसे शीर्षकों की कलाकृतियों का प्रदर्शन यहां सितम्बर के अंत तक जारी रहेगा । अलहदा दर्शन , विषयवस्तु की अभिनव शैली की ये कलाकृतियां यहां के दर्शकों को आकर्षित और प्रभावित कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ