म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

जग का सूरज(कविता)






*संजय वर्मा'दॄष्टि'*

 

शाम हुई थका सूरज
पहाड़ो की ओट में

करता विश्राम

गुलाबी,पीली चादर बादल की ओढ़े

पंछियो के कोलाहल से

नींद कहाँ से आये

हुआ सवेरा

नहा कर निकला हो नदी से

पंछी खोजते दाना-पानी

सूरज के उदय की दिशा में 

सूर्य घड़ी प्रकाश बिना सूनी

जल का अर्ध्य स्वागत हेतु

आतुर हो रही हथेलिया

सूरज के ऐसे ठाट

नदियों के तट सुप्रभात के संग

देवता,और इंसान देखते आरहे

इंसान ढूंढ रहा देवता

ऊपर देखे तो 

देवता रोज दर्शन देते

ऊर्जा का प्रसाद

देते रोज सभी को धरा पर

सूरज के बिना जग अधूरा

ब्रम्हांड अधूरा

प्रार्थना अधूरी

 

*संजय वर्मा"दॄष्टि",मनावर (धार )मो.9893070756


 




 


 




शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ