भोपाल । कल सायं साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 2022 एवं 2023 के विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पुरस्कार एवं सम्मान समारोह रवीन्द्र भवन भोपाल के अंजनि सभागार में सम्पन्न हुआ । प्रदेश के संस्कृति विभाग के संचालक श्री एन. पी नामदेव, विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेन्टेटर श्री सुशील दोषी एवं साहित्य अकादमी के निदेशक श्री विकास दवे ने चयनित साहित्यकारों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया ।
देश प्रदेश के चयनित साहित्यकारों में मध्यप्रदेश लेखक संघ के 17 सदस्य शामिल हैं । इनमें 2022 के अ.भा. पुरस्कारों में कुबेरनाथ राय पुरस्कार डाॅ. श्याम सुन्दर दुबे - हटा तथा भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार श्री कमल किशोर दुबे - भोपाल को तथा 2023 के अ. भा. पुरस्कारों में निर्मल वर्मा पुरस्कार डाॅ. सतीश चतुर्वेदी शाकुन्तल - गुना, प्रो. विष्णु कांत शास्त्री पुरस्कार डाॅ. अनिल शर्मा - भोपाल, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार दतिया इकाई अध्यक्ष श्री पुरन चन्द्र शर्मा, नारद मुनि पुरस्कार श्री संदीप सृजन - उज्जैन को प्रदान किये गये ।
वर्ष 2022 के प्रदेशिक पुरस्कारों में वीरेन्द्र मिश्र पुरस्कार संघ की प्रादेशिक संयुक्त मंत्री डाॅ. प्रार्थना पंडित - भोपाल एवं इन्दौर इकाई अध्यक्ष श्री प्रभु त्रिवेदी, राजेन्द्र अनुरागी पुरस्कार श्रीमती इन्दु पाराशर - इन्दौर, ईसुरी पुरस्कार डाॅ. सुमन चौरे - भोपाल, हरिकृष्ण देवसरे पुरस्कार श्री पुरुषोत्तम तिवारी साहित्यार्थी - भोपाल, नरेश मेहता पुरस्कार श्री विनोद नागर - भोपाल तथा जैनेन्द्र कुमार जैन पुरस्कार श्री अशोक कुमार धमेनियाँ - भोपाल को प्रदान किये गये । वर्ष 2023 के प्रादेशिक पुरस्कारों में श्रीकृष्ण सरल पुरस्कार डाॅ. वसुधा गाडगिल - इन्दौर, ईसुरी पुरस्कार श्री विनोद मिश्र सुरमणि - दतिया एवं दुष्यंत कुमार पुरस्कार श्री प्रह्लाद भक्त - मुरैना को प्रदान किये गये ।
बोली आधारित पुरस्कारों में संत सिंगाजी पुरस्कार वर्ष 2022 के लिये श्री विजय कुमार जोशी - महेश्वर को प्रदान किया गया । इनके साथ ही संघ के अरविन्द चतुर्वेदी साहित्य सेवी सम्मान से अलंकृत सुप्रसिद्ध मंच संचालक एवं सांस्कृतिक पत्रकार श्री विनय उपाध्याय को भी उनकी पहली कृति हेतु पुरस्कृत किया गया ।
संघ अपने इन सदस्यों की उपलब्धियों से गौरवान्वित है तथा इन्हें हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रदान करता है ।
0 टिप्पणियाँ