Subscribe Us

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उज्जैन द्वारा दवाई वितरण


उज्जैन। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उज्जैन द्वारा पंचकोशी यात्रियों को दवाई वितरण की गई। डॉ राजेंद्र मजावदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारत विकास परिषद शाखा द्वारा संजीव गंगवाल के निवास स्थान नरेंद्र टॉकीज के सामने पंचकोशी यात्रियों को जो कि 118 किलोमीटर की पांच दिवसीय यात्रा करके आ रहे हैं, उनको O R S ग्लूकोस एवं पेट्रोलियम जेली मलम एवं हाथ पांव दर्द की गोली पेट दर्द की गोली , उल्टी की गोली, दास देवी निवारक क्रीम एवं आंखों के आई ड्रॉप वितरित की हजारों यात्रियों ने इसका लाभ लिया एवं इसमें भारत विकास परिषद के भारत विकास परिषद के दंपति सदस्य उपस्थित थे जिन्हें तन मन धन से सेवा करी अध्यक्ष संदीप पाण्डेय. सचिव रविंद्र शाह. कोषाध्यक्ष कल्पेश कुचेरिया.प्रवीण खंडेलवाल, राकेश भार्गव,राहुल भटनागर ,घनश्याम गर्ग, श्रीमती सरिता गर्ग, श्रीमती आरती गुप्ता, डॉक्टर ओपी गुप्ता, दिनेश सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, ज्ञानेंद्र धामनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नंदकिशोर काला, विक्रम जैन एवं संजीव गंगवाल आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ