Subscribe Us

संदीप राशिनकर की कलाकृति को कमिन्स का अ.भा. सर्वश्रेष्ठ सम्मान


इंदौर। अंतरराष्ट्रीय कंपनी कमिन्स ने अखिल भारतीय स्तर पर रीजनल फ्यूजन पेंटिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था। अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए आयोजित इस स्पर्धा में शहर के चित्रकार संदीप राशिनकर की कलाकृति को अ. भा.स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री राशिनकर की इस कलाकृति में विविध भारतीय लोककलाओं के प्रतीकात्मक संयोजन से देश के समृद्ध लोक रंगों को एक अभिनव , आकर्षक इंद्रधनुषीय अभिव्यक्ति दी गई है। ज्ञातव्य है कि जीवन गौरव और देश के अनेकों सम्मानों के अलावा हाल ही में टेक महिंद्रा द्वारा भी श्री संदीप राशिनकर को उनके दीर्घ कला अवदान और नवाचार के लिए अंतर्राष्ट्रीय अमेजिंग टेलेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ