Subscribe Us

विक्रमोत्सव 2025 के अन्तर्गत 13 मार्च को होगी अंताक्षरी

अभिनेता अन्नु कपूर लेंगे 11-12 मार्च को ऑडिशन, ऑनलाइन नि:शुल्क होगा रजिस्ट्रेशन


उज्जैन (देशना जैन)। उज्जैन में चल रहे विक्रम उत्सव 2025 के अन्तर्गत हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में 13 मार्च को टावर चौक पर एक अनोखी अंताक्षरी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिल्मी गाने के साथ-साथ कविता और संस्कृत श्लोक भी प्रतिभागी सुना सकेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन अभिनेता एवं अंताक्षरी फेम अन्नू कपूर द्वारा किया जाएगा।

महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में अंताक्षरी प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए अभिनेता अन्नु कपूर ने बताया कि अंताक्षरी के लिए 11-12 मार्च को शहर में करीब 500 लोगों ऑडिशन लिया जाएगा और चयनित होकर आखिरी राउंड तक पहुंचने वाले 24 लोगों की 6 टीम बनेगी हर टीम में चार लोग रहेंगे। जिसमें इसमें चार राउंड होंगे सही गीत गाने वाले, कविता पढ़ने वाले या श्लोक बोलने वाले पर 100 अंक मिलेंगे और बज़र दबाकर गलत गाने वालों के 50 अंक कम कर दिए जाएंगे।


अन्नु कपूर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा की इस अंताक्षरी को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन है और इससे संस्कृति का प्रचार भी होगा। अंताक्षरी प्रतियोगिता प्राचीन भारत की ही देन है। हमारे यहॉ संस्कृत श्लोक से अंताक्षरी खेलते थे।

इस कांसेप्ट का उद्देश्य अंताक्षरी को उसके मौलिक रूप तक पहुंचाना है। अंताक्षरी मुलतः गुरुकुल से प्रारंभ हुई थी श्लोकों के साथ। अंताक्षरी में पहले राउंड में गानों से जुड़े सवाल होंगे और उसके बाद क्लिप दिखाए जाएंगे और बज़र राउंड होगा।

महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्री राम तिवारी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए बनाई गई वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें प्रतिभागिता करने वाले दो दिन अलग-अलग स्लॉट के हिसाब से अपना ऑडिशन का टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं। यह पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ