उज्जैन : इस वर्ष 29 वा राष्ट्रीय अधिवेशन दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पुष्पगिरी देवास में दिनांक 1 और 2 मार्च को आयोजित होने वाले इस अधिवेशन का आयोजन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक उज्जैन के आयोजकत्व में किया जा रहा है इसके केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन नानाखेड़ा स्थित ऑफिस हर्षिल डेवलपर्स के परिसर में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका महासचिव विपुल बांझल के कर कमलो से सम्पन्न हुवा।
उद्घाटन सभा की अध्यक्षता मयूरी पाटनी एवं पलाश लुहाड़िया ने की मंगलाचरण भावना बड़जात्या, शिखा पतंगिया, रुचि कसलीवाल ने किया स्वागत भाषण फेडरेशन के सयुंक्त महासचिव जीवंधर जैन ने दिया इस अवसर पर उज्जैन रिजन के प्रभारी फेडरेशन के कार्याध्यक्ष कीर्ति पंड्या इंदौर रिजन अध्यक्ष विमल जैन देवास ने सभा को सम्बोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश ने अधिवेशन की पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की ओर कहा की फेडरेशन की उज्जैन में संचालित सभी 6 ही इकाइयों की सहभागीता के साथ यह अधिवेशन यादगार बनेगा । इस अधिवेशन में देश भर से लगभग 350 ग्रुप के 3000 हजार पदाधिकारी भाग लेंगे ।
उद्घाटन सभा में अधिवेशन के प्रमुख पदाधिकारियों की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई जिसमे सेवाभावी अश्विन जी कासलीवाल को चेयरमैन निलेश् छाबड़ा देवास को मुख्य समन्वयक अधिवेशन सचिव अभिषेक विनायका कोषाध्यक्ष रत्नेश जैन के साथ अधिवेशन प्रभारी देवेंद्र जी कांसल, अधिवेशन सूत्रधार जंबू धवल मुख्य सयोंजक हितेश जैन ललित बड़जात्या सहप्रभारी चेतन राणा को मनोनीत किया इस अवसर पर इंदौर से उपाध्यक्ष मुकेश बाकलीवाल संजय पापडिवाल, ऋषभ जैन देवास, महेंद्र जी बाकलीवाल, मनीष जैन, प्रदीप जैन सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे अतिथियो का स्वागत आदिनाथ ग्रुप अध्यक्ष मनोज जैन मेन के अध्यक्ष प्रदीप पंड्या अरिहंत के अध्यक्ष विजय वर्घड़िया एवं अतिरिक्त महासचिव प्रदीप झांझरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर बालाजी कासलीवाल महासमिति की अध्यक्ष संगीता सोगानी,नितिन दोषी, दिलीप जी सोगानी, नविन जैन, डेजी, विपिन पाटनी ने किया
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल सचिव अनिल गंगवाल ,महेंद्र गंगवाल,अनिल जैन सीमेंट, धर्मेंद्र सेठी,गजेंद्र जी कासलीवाल, अनिल कासलीवाल ,सुनील ट्रांसपोर्ट, सागर जैन, स्वर सुधा की राष्ट्रीय चेयरमैन नीता धवल विशेष रूप से उपस्तिथ रहे आभार मनीष जैन देवास ने माना। सभा का सफल संचालन ग्रुप सचिव प्रियंका मोदी एवं जम्बू धवल ने किया।
0 टिप्पणियाँ