Subscribe Us

उत्सव गणतंत्र का आयोजन आज, प्रतिभाओं का होगा सम्मान


भोपाल। 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम 5.30 बजे मानस भवन में अभिनव कला परिषद उत्सव गणतंत्र समारोह का आयोजन करेगी जिसमें पूर्व सांसद श्री रघुनन्दन जी शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा गौर, सारस्वत अतिथि श्री संतोष चौबे एवं श्री महेश श्रीवास्तव तथा विशेष अतिथि पूर्व मंत्री श्री पी. सी. शर्मा और सांसद श्री आलोक शर्मा रहेंगे।

समारोह में प्रदेश के सात साहित्यकार डाॅ. श्याम मनोहर सीरोठिया - सागर, डाॅ. मुरलीधर चाँदनीवाला - रतलाम, डाॅ. नीलिमा रंजन - भोपाल, श्री रमेश रंजन त्रिपाठी - इन्दौर, श्री विनोद कुमार जैन - भोपाल, श्री श्याम सुन्दर तिवारी - खंडवा एवं श्री संदीप कुलश्रेष्ठ - उज्जैन को "अभिनव शब्द शिल्पी" तथा डाॅ. लता मुंशी एवं श्री अनिल पौराणिक को "अभिनव संगीत रत्न" उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 

कार्यक्रम में अनिल पौराणिक द्वारा संगीतबद्ध डॉ रामवल्लभ आचार्य रचित "मध्य प्रदेश गौरव गान", की डॉ॰ लता मुंशी के निर्देशन में उनकी शिष्याओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति की जायेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ