Subscribe Us

संदीप राशिनकर होंगे कलारत्न सम्मान से सम्मानित


इंदौर । इंडिया नेटबुक्स-बीपीए फाउंडेशन, दिल्ली द्वारा शहर के चित्रकार संदीप राशिनकर को "कलारत्न" पुरस्कार घोषित किया गया है। इंडिया नेटबुक्स के डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि यह सम्मान संस्था द्वारा दिल्ली में आयोजित साहित्यकार सम्मानोत्सव 2025 के अंतर्गत दिया जाएगा। यह सम्मान संदीप के कला नवाचार और वृहद कला अवदान के लिए दिया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि संदीप न सिर्फ जीवन गौरव के साथ देश भर में अनेक सम्मानों से सम्मानित हो चुके है वरन उनके दीर्घ कला अवदान पर कला संकाय में पीएचडी भी हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ