Subscribe Us

आइजा का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के 17 जिले से आए पदाधिकारी
जैन शास्त्रों में भी उल्लेख है मांडू का - हुंडिया

धार(मांडू)। प्राचीन नगरी मांडू में आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को निजी रिसोर्ट में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आइजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया (मुंबई) ने कहा मांडू अद्भुत है। मांडू का नाम जैन ग्रंथों में भी है। यहाँ आकर मन प्रफुल्लित हो गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना ने मंच से कहा कि आइजा परिवार में 500 सदस्यों की सहभागिता हो गई है। जल्द ही हम मध्यप्रदेश में 600 जैन पत्रकारों की टीम बनाएंगे।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कालूसिंह ठाकुर ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि ऐसे आयोजन में आना हुआ। आपकी एकता और आपके द्वारा दिया गया मान सम्मान मुझे सदैव याद रहेगा।

दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षाविद श्रीमान अचल चौधरी इंदौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक कमलेश जैन दायजी और समकित तलेरा, अंकित जैन थांदला ने आयोजन को सफल बनाते हुए जैन समाज के लिए आवाज उठाई। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, समाजसेवी संदीप जैन, ओम जैन, साशा जैन, डॉ अखिल बंसल आदि विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर अ भा स्थानवासी पोरवाल जैन संघ के सहयोग से सभी पत्रकारों की निशुल्क जाँच भी आयोजित की गयी एवं आइजा के मासिक मुख पत्र आइजा सन्देश, एवं दबंग देश के कैलेंडर का विमोचन भी हुआ, कार्यक्रम मे कर कर्नाटक अध्यक्ष गौतम वागरेचा ने माला और पगड़ी पहना कर, गुजरात अध्यक्ष आनंद डोशी जी एवं टीम ने, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने शाल, स्मृति चिन्ह और गिफ्ट हेम्पर, आइजा नीमच ने अभिनन्दन पत्र भेट किया , हिन्दू शेर निलेश सुराणा ने दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश धारीवाल, आइजा राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन, धार जिलाध्यक्ष संदीप जैन, कपिल पारिख आदि उपस्थित रहे। अतिथियों की एंट्री रथ पर करवाई गई। इस अवसर पर नरेंद्र जैन, प्रकाश जैन, अशोक जैन, सुनिल बाफना, धर्मेंद्र भंडारी, शुभम गादिया, सुभाष जैन, पंकज जैन, यश जैन, हार्दिक जैन, मोनेश जैन, अजय राजावत, प्रकाश लोढ़ा, नीरेश सेठिया, नवनीत जैन,अश्विन जैन, नीलेश जैन आदि उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र मंच से अतिथियों द्वारा वितरण किए। संचालन अभय सुराणा ने किया। आभार सचिव दीपक दुग्गड़ ने माना। जानकारी पीयूष जैन ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ