उज्जैन। राष्ट्रीय व्यंग्य लेखक समिति (वलेस)द्वारा प्रतिवर्ष व्यंग्य के लिए प्रदान किया जाने वाले ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान के तहत इस वर्ष का प्रथम ‘वलेस सारस्वत व्यंग्य सेवी सम्मान‘ उज्जैन के व्यंग्यकार डॉ. हरीशकुमार सिंह को प्रदान किया गया। डॉ. सिंह को यह सम्मान प्रदान करने का निर्णय ख्यात व्यंग्यकार कैलाश मंडलेकर, डॉ. जवाहर कर्नावट, मलय जैन और इन्द्रजीत कौर की निर्णायक समिति ने लिया।
व्यंग्यकार डॉ. हरीशकुमार सिंह को उनकी सतत व्यंग्य सेवा के लिए वलेस सारस्वत व्यंग्य सेवी सम्मान उनके निवास पर ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान आयोजन समिति के संयोजक शांतिलाल जैन , मुकेश जोशी और शशांक दुबे ने प्रदान किया। सम्मान के तहत सम्मान राशि, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
मध्यप्रदेश लेखक संघ उज्जैन के सचिव डॉ. हरीशकुमार सिंह की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश लेखक संघ उज्जैन के अध्यक्ष प्रो. हरिमोहन बुधौलिया, डॉ. पिलकेंद्र अरोरा, दिनेश दिग्गज, आशीष दशोत्तर, विजी श्रीवास्तव, अशोक भाटी, संदीप सृजन, नरेन्द्रसिंह अकेला, अनिल कुरेल, राजेंद्र नागर, राजेंद्र देवधरे दर्पण, सुरेन्द्र सर्किट आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ