भोपाल। इंडिया नेटबुक्स एवं बीपीए फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा संतोष श्रीवास्तव के उल्लेखनीय साहित्यिक सृजन हेतु वागीश्वरी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड घोषित किया गया है । यह पुरस्कार एक मार्च 2025 को दिल्ली में समारोह पूर्वक प्रदान किया जाएगा। संतोष श्रीवास्तव पिछले 50 वर्षों से निरंतर सृजन रत हैं उनकी अब तक 30 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जिसमें इन दिनों "कैथरीन और नागा साधुओं की रहस्यमई दुनिया" पुस्तक विशेष रूप से चर्चा का विषय बनी हुई है और बेस्ट सेलर में भी आ गई है। उन्हें लगभग इतने ही राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ