Subscribe Us

डॉ. दिलीप धींग प्रथम अमर श्रुत सेवा सम्मान से सम्मानित


बेंगलुरु। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, राजाजी नगर, बेंगलुरु में 6 नवम्बर, बुधवार को आयोजित ज्ञान पंचमी समारोह में साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग को गुरु अमर श्रुत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रवर्तक अमरमुनि संयम अमृत वर्ष के उपलक्ष्य में यह राष्ट्रीय सम्मान अखिल भारतीय गुरु अमर संयम अमृत वर्ष महोत्सव समिति द्वारा प्रदान किया गया। उपप्रवर्तक पंकजमुनि की निश्रा में अध्यक्ष प्रकाशचंद चाणोदिया, मोक्षद्वार (पाक्षिक) के संपादक गौतमचंद ओस्तवाल एवं अतिथियों ने डॉ. धींग को मुक्ताहार, शॉल, पाग, आगम, प्रशस्ति पत्र और सम्मान-राशि से सम्मानित किया। डॉ. श्वेता राठौड़ ने डॉ. धींग का परिचय दिया और वीडियो के जरिये उनकी उपलब्धियां बताईं।

प्रणत धींग ने डॉ. दिलीप धींग की कविता सुनाकर सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. वरुणमुनि ने प्रणत की प्रभावी प्रस्तुति की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि श्रुताचार्य अमरमुनि की प्रेरणा से प्राकृत भाषा के जैन आगमों का हिंदी व अंग्रेजी अनुवाद के साथ पहली बार सचित्र प्रकाशन हुआ। उनकी स्मृति में श्रुतसेवी डॉ. धींग को प्रथम सम्मान गौरव की बात है। मंत्री नेमीचंद दलाल ने संचालन किया। इस अवसर पर मानवता की सेवा में तत्पर भगवान महावीर जैन हॉस्पिटल, बेंगलुरु का संस्थागत श्रेणी में सम्मान किया गया। समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में श्रावक श्राविका उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ