चेन्नई। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन महासंघ, तमिलनाडु द्वारा 15 नवंबर, शुक्रवार को साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग को श्रमण संघ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। युवाचार्य महेन्द्रऋषि के सान्निध्य में लोकाशाह जयंती एवं युवाचार्य मधुकर पुण्यतिथि समारोह में डॉ. धींग को सहचेयरमैन भीकमचंद लूंकड़ और अध्यक्ष सुरेश लुणावत ने अभिनंदन पत्र एवं नवकार रजत पदक प्रदान करके सम्मानित किया। महामंत्री धर्मीचंद सिंघवी ने धन्यवाद दिया। सहमंत्री कमल छल्लाणी ने संचालन किया। इस अवसर पर मुनि आर्यशेखर, उपप्रवर्तिनी साध्वी कंचनकंवर सहित श्रमण-श्रमणी वृंद और बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएँ उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ