जोधपुर। मुम्बई में प्रसिद्ध कवि-साहित्यकार श्री जगदीप जैन 'हर्षदर्शी' को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड के अंतर्गत अहिंसाक्रांति मिडिया द्वारा जिनशासनरत्न का सम्मान अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 के अवसर पर,प्रदान किया गया ।
अहिंसा क्रांति के सम्पादक मुकेश जैन ने बताया कि बहुआयामी प्रतिभा संपन्न श्री हर्षदर्शी को जिनशासनरत्न सम्मान उनके द्वारा सामाजिक, धार्मिक व साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया है। सहसंपादक सुरेन्द्र मुणोत 'भारतभूषण' ने जानकारी देते हुए बताया कि विराट व्यक्तित्व व कृतित्व के धनी कवि श्री हर्षदर्शी ने कई ग्रंथों का लेखन- संपादन-अनुवाद कर साहित्य जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई है। देशभर में कवि सम्मेलनों में शिष्ट हास्य-व्यंग्य के साथ काव्यपाठ कर काव्य मंचों की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने को संकल्पित श्री हर्षदर्शी ने देश-विदेश में आध्यात्मिक व जैन कवि सम्मेलनों के संयोजन किए हैं ।
अनेक धर्म गुरुओं के कृपापात्र श्री हर्षदर्शी को अनेक पुरस्कार-अलंकरणों से विभूषित किया गया है, जिनमें काव्य-कलाधर, श्रुतसेवी, कविश्रेष्ठ, साहित्य शिरोमणि, काव्य साधक, शासनसेवी, मुद्रणकला मर्मज्ञ आदि अलंकरण प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि अनेक ट्रस्टों व संस्थाओं में विशिष्ट पदों पर सेवारत कवि हर्षदर्शी फिल्म स्क्रिप्ट-गीतकार भी हैं, आपके निर्देशन में ऐनिमेशन फिल्मों भाव प्रस्तुति देने में आप विशेषज्ञ हैं।जिनशासनरत्न अलंकरण के लिए विभिन्न संस्थाओं के श्रेष्ठीवर्यों, पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने कवि हर्षदर्शी जी को हार्दिक बधाई दी है ।
0 टिप्पणियाँ