उज्जैन। संस्कार भारती जिला ईकाई का गुरु पूर्णिमा महोत्सव अभिरंग नाटक गृह कालिदास अकादमी में संपन्न हुआ। संस्कार भारती द्वारा इस वर्ष का "कलागुरु सम्मान" नगर के वरिष्ठ कलागुरु तबला वादक पं.राजेंद्र जी आर्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुगनचंद्र जैन को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरु श्री विजय कुमार सी.जी. तथा अध्यक्ष कालिदास अकादमी के निदेशक डॉक्टर गोविंद गंधे थे, दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
सरस्वती वंदना एवं ध्येयगीत कु.जयती मालवीय ने प्रस्तुत किया। नृत्य गुरु अंजना चौहान के साथ उनकी दो नन्ही शिष्या कु.पहल मेहरवाल एवं कु.अधीरा पांढरे ने अपने नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। गार्गी आचार्य ने भी अपनी नृत्यकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्वागत भाषण संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल मालवीय ने दिया।
कलासाधक शरद सूर्यवंशी (तबला) एवं अब्दुल हमीद लतीफ (व्हायोलिन) ने सुमधुर प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ कवि नरेंद्र सिंह अकेला सुरेन्द्र सर्किट श्रीमती माया बधेका के साथ कला साधक एवं कला प्रेमी उपस्थित थे। संस्कार भारती के पदाधिकारी श्रीपाद जोशी, योगेंद्र पीप्लोनिया, संजय शर्मा, गोपाल महाकाल, जयंत तेलंग, पंकज आचार्य, नंदकिशोर पांचाल अनिल पांचाल सेवक, अर्चना आपटे तिवारी, विनीता माहूरकर,कृष्णा वर्मा, दिलीप फडके, दुर्गा शंकर सूर्यवंशी, माधव तिवारी अब्दुल हमीद लतीफ इत्यादि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन माधव तिवारी ने माना।
0 टिप्पणियाँ