मुंबई। देश की प्रसिद्ध साहित्यकार तथा लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डाॅ. मंजू- मंगलप्रभात लोढ़ा को उनकी साहित्यिक और सामाजिक उपलब्धियों के लिए हुए JSGIF अवार्ड पूना में प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
JSGIF उड़ान द्वारा सम्मान समारोह 16 जून, 2024 को पुणे में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम से जैन समाज की 22 विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न कार्यक्षेत्रों में विशिष्ट कार्य कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त की है।
इस कार्यक्रम में बॉम्बे रीजन के 6 सदस्यों श्रीमती मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा ,हिया जीतेन शाह, हृदय शाह, केवल कक्का, लजीता खोना, और सरयू मालदे का सम्मान किया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अमीश भाई दोशी, बॉम्बे के चेयरमैन श्री किशोरभाई दोशी, पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीपभाई शाह, पंकजभाई संघवी, और बॉम्बे रीजन के जोन कोऑर्डिनेटर डिंपलबेन कोरडिया इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि धर्म के सात क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले 22 रत्नों को चुना गया, जिनका विशेष सम्मान करके अभिनंदन किया गया। इससे जैन समाज गौरवान्वित हुआ है । संस्था की उषा जी मुणोत ने सभी के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 टिप्पणियाँ