भोपाल। महाकाल की नगरी उज्जैन में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 22 जून को संत कबीर जयंती के उपलक्ष में वरिष्ठ लेखक पदमचंद गांधी को संत कबीर सम्मान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संत कबीर पर उद्बोधन भी दिया। उन्होंनेे कहा कि कबीर का जीवन आज के परिपेक्ष में प्रासंगिक है जो सामाजिक सौहार्द्रता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करता है। श्री गांधी पूर्व में भी श्रेष्ठ श्रावक सम्मान, श्रेष्ठ लेखक सम्मान, राष्ट्रीय साहित्य सम्मान, जिनवाणी अवार्ड, श्रेष्ठ समाज सेवा अवॉर्ड आदि अनेकों सम्मानों से सम्मानित किया जा चुके हैं। आप निरंतर आध्यात्मिक धार्मिक एवं समाज सेवाओं में अपनी अनवरत सेवाएं दे रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ