इंदौर। अपनी साहित्यिक, सांस्कृतिक और कला साधना से समाज में सकारात्मकता का निर्माण करना महत्वपूर्ण मानव सेवा है। साहित्य, संस्कृति और कला के क्षेत्र में अपनी अभिनव और वृहद रचनात्मकता से समाज और राष्ट्र की सेवा करने के उपलक्ष्य में हाल ही में स्व.सौ.सुशीलाबाई शिंदे शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा संदीप और श्रीति राशिनकर का संयुक्त सम्मान किया गया। यह सम्मान न्यास के अध्यक्ष पुंडलिकराव शिंदे, उपाध्यक्ष मिलिंद दिघे एवं ऐरेकर द्वारा जयंत कदम की उपस्थिति में किया गया।
0 टिप्पणियाँ