नागदा। दो दशक पहले अंकुरित संस्थान अभिव्यक्ति विचार मंच ने शहर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सृजन के क्षेत्र में जो कार्य किए है वे सभी कार्य अनुकरणीय और वंदनीय है। संस्था गौरेया से लेकर साहित्य के पथ पर जिस तरह चल रही है, निश्चित ही यह संस्था एक दिन आदर्श प्रस्तुत करेगी
यह बात शहर के वरिष्ठ चिकित्सक तथा संस्था राष्ट्र कवि नटवर लाल स्नेही स्मृति मंच के संरक्षक डॉ एस एन शर्मा ने 20 मार्च विश्व गौरेया दिवस पर मंच द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को रविवार को स्थानीय आदित्य विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित करते हुए कही। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बारामूला, श्रीनगर में पदस्थ भारतीय सेना के नायक श्री हेमंत शर्मा ने कहा कि अभिव्यक्ति के गौरेया संरक्षण के प्रत्येक प्रयास को मैं भी सेना में हर जवान तक यह संदेश पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा।
मंच के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल शुक्ला ने कहा कि मंच का वार्षिक समारोह दिसंबर माह में होगा जिसने हम नगर में साहित्यकारों का एक भव्य आयोजन करेंगे जो अपने आपने अनूठा और अभूतपूर्व होगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के संस्थापक अध्यक्ष और राष्ट्रीय श्रेष्ठ शिक्षाविद पुरस्कार से सम्मानित डॉ सुरेंद्र मीणा ने कहा कि 16 सितंबर 2003 को स्थापित संस्था अभिव्यक्ति आज वटवृक्ष बन चुकी है और इसका उद्देश भी स्पष्ट कि नवोदित पीढ़ी को कुशल मार्ग दर्शन दे ताकि वे अपनी विधा में बेहतर कर सके। मंचासीन गौरेया पर केंद्रित कार्यक्रम संयोजक श्री अरविन्द पाठक और मंच सचिव श्रीमती प्रीति जायसवाल ने भी आयोजन की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अतिथियों ने गौरैया पर केन्द्रित संभाग स्तरीय काव्य लेखन में नागदा की उपासना सिंह प्रथम, सुंदर लाल जोशी 'सूरज' द्वितीय तथा तृतीय उज्जैन की निधि ठाकुर को सम्मानित किया।
विशेष प्रोत्साहन काव्य रचना पुरस्कार के लिए सुनील लीलानी, श्रीमती दीप्ति अनुराग पोद्दार,दिनेश तिवारी उपबन बड़नगर,अभय वेद अभय बड़नगर, सुश्री संजना पोरवाल, दिशा खंडेलवाल,सुग्रीव गोरखपुरी , पिंकी पोरवाल, नीलेश ओरा, बी एल परमार आनदिलाल सोनी, अर्पिता पाटीदार बड़ागांव खाचरोद, अद्विता श्रीवास्तव उज्जैन,पुखराज जैन पथिक , श्रीमती राजकुमारी परमार कृष्णा निषाद और रामचंद्र राठौर शाजापुर को प्रशस्ति पत्र तथा दुप्पटा भेंट कर सम्मानित किया गया।
जीवंत चित्र प्रतियोगिता में उज्जैन की आराधना श्रीवास्तव, नागदा के पुखराज पथिक, अनुराग गुप्ता और कोमल गंगवाल के चित्र को सम्मानित किया गया । वही जीवंत वीडियो संकलन में नागदा के श्री सुनील गुप्ता और श्रीमती पिंकी पोरवाल के गौरय्या पर केंद्रित वीडियो का चयन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने गौरैया की जानकारी से संबंधित एक पेंपलेट का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम में मंच की श्रीमती पुष्पा रघुवंशी, संगीता गुप्ता,सुभाष बाफना, ओम प्रकाश चौहान, समर्थ सिंह राठौड़, कमलेश शुक्ला, सुरेश रघुवंशी, अनुराग पोद्दार, राम देव पाराशर,साहित्यकार डॉ लक्ष्मी नारायण सत्यार्थी,भूपेंद्र सिंह पंवार, राजेश रंगीला सहित बड़ी संख्या में काव्य और प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन मंच उपाध्यक्ष श्री अशोक शर्मा मृदुल यथा आभार मंच संयोजक पत्रकार श्री शरद गुप्ता ने प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ