Subscribe Us

मधुशाला (मैसूर ) की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी के बरसे होली के रंग


मैसूर। संस्था साहित्य मधुशाला द्वारा 30 मार्च शनिवार 2024 को होली मिलन पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश के रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से मंच को रंगीन बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंगलुरु के जाने माने साहित्यकार जैन राजेंद्र गुलेच्छा ‘राज’ ने दीप प्रज्वलन करके की । माँ सरस्वती की सुंदर वंदना जय माँ शारदे संगीता चौधरी ने अपने कोकिल कंठ से की।

कोलकाता से जुड़ी कवयित्री संगीता चौधरी ने ‘फाग रमाओ रे’ रचना के माध्यम से मंच को रंग दिया। कोलकाता से जुड़ी वरिष्ठ लेखिका हिम्मत चोरडिया ने ‘हमे पीला दी भंग ‘ रचना प्रस्तुत कर मंच को हास्यरंग से सराबोर कर दिया।मशहूर बाँसुरी वादक दिलीप गांधी ने अपनी रचना ‘तपती ये धरती’ के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया।काठमाण्डू नेपाल के वरिष्ठ कवि जयप्रकाश अग्रवाल ने अपनी रचना के माध्यम से बताया ‘नहीं सिर्फ़ त्यौहार है होली’ । भिलाई से जुड़े कवि हरिप्रकाश गुप्ता ने 'आँखो से आँखो को देखा' रचना की सुंदर प्रस्तुति दी।जमशेदपुर से जुड़ी लक्ष्मीसिंग रूबी ने अपनी रचना में कृष्ण को प्रीत का रंग लगाने बरसाने बुलाया।नागपुर की लेखिका मीरा रायकवार ने ‘ भुला ना पाई ‘ रचना की सुंदर प्रस्तुति दी।

खरसिया की लेखिका स्त्री के जीवन को अपनी रचना’ क्या खोया क्या पाया’ के द्वारा अभिव्यक्त किया। बैंगलुरु से जुड़ी लेखिका दीपिका मिश्रा ने ‘होली खेलन पिया संग आयी’ रचना द्वारा अपनी व्यथा को प्रकट किया। बैंगलुरु के मशहूर युवा लेखक आनंद दाधीच ने ‘ फूलो से झूम रहे डाल’ रचना से मंच पर गुलाल उड़ा दिया। टाटानगर के कवि प्रमोद खीरवाल ने 'आज दोस्तों की महफ़िल सजी' रचना की प्रस्तुति दी। कोलकाता की ग़ज़लकारा ऊषा उर्वशी ने हरियाणवी में ‘मेरा घना कालजा धड़क स’ गीत सुना मंच को मोह लिया। चेन्नई के बरिष्ठ गीतकार नैनमल जैन ने अपने गीत की सुंदर प्रस्तुति दी।बैंगलोर के जाने माने कवि व कार्यक्रम के अध्यक्ष जैन राजेंद्र गुलेच्छा राज ने' चेहरा सजा कर रखते है ‘ रचना के द्वारा मुखौटा पहने लोगो पर तीखा व्यंग्य किया । संस्था कि अध्यक्ष एवं संचालिका उषा केडिया ने ' फीकी पड़ गई श्याम मोरी चुनरिया ' रचना के माध्यम जीवन के विभिन पहलुओं को दर्शाया।

प्रस्तुतियों के बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेच्छा ने सभी रचनाओं की बहुत ही सुंदर समीक्षाएं की।कार्यक्रम का सुंदर संचालन संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन केडिया ने अपने चिर-परिचित अन्दाज़ में चार पंक्तियों के माध्यम से सबको बारी बारी से रचना प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित करके किया। संगीता चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात गोष्ठी का विधिवत समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ