Subscribe Us

रेडियो दस्तक आने वाले वर्षों में उज्जैन के विकास की नई इबारत लिखेगा -डॉ मोहन यादव

रेडियो दस्तक के पांचवें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शुभकामनाएं और रेडियो परिवार को किया सम्मानित

उज्जैन। विगत पांच वर्षों में रेडियो दस्तक 90.8 एफएम ने उज्जैन और मालवा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उम्मीद करते हैं कि रेडियो दस्तक आने वाले वर्षों में उज्जैन के विकास की नई इबारत लिखेगा। उक्त विचार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रेडियो दस्तक के पांचवें स्थापना वर्ष के अवसर पर व्यक्त किये। डॉ मोहन यादव ने रेडियो दस्तक के श्रोताओं को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मैं उज्जैन में ध्वजारोहण करके आनंद और गौरव का अनुभव कर रहा हूं। इस अवसर पर डॉ मोहन यादव द्वारा रेडियो दस्तक में सफल सहभागिता करने वाले श्रोताओं एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीकृष्ण जोशी, मोटिवेशनल स्पीकर श्री निर्मल भटनागर, कृषि विशेषज्ञ श्री इंदर सिंह जादौन, तकनीकी सहायक श्री पी एस सिसोदिया, सुधी श्रोतागण श्रीमती हर्षा दल्वी ,श्री मोहन लाल वर्मा तथा रेडियो आर.जे. डॉ. सीमा दुबे ,श्रीमती प्रियंका शैवालकर को सम्मानित किया गया।

रेडियो दस्तक के पांचवें स्थापना दिवस पर विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रेडियो दस्तक की विगत 5 वर्षों की उपलब्धियां को दर्शाती रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। रेडियो दस्तक की फ्रीक्वेंसी 90.8 की एक मानव श्रृंखला भी विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई। वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर ने रेडियो दस्तक परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। रेडियो दस्तक के डायरेक्टर श्री संदीप कुलश्रेष्ठ ने इस अवसर पर रेडियो दस्तक परिवार को बधाई देते हुए कहा कि श्रोताओं एवं समर्थकों के स्नेह और सहयोग के आधार पर रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम उज्जैन और मालवा की प्रतिभाओं को नई दिशा देने के लिए और भी अधिक प्रतिबद्ध रहेगा । 

इस अवसर पर श्री रशीदुद्दीन एडवोकेट, डॉ विनोद बैरागी, श्री प्रदीप जैन , भारतीय ज्ञानपीठ संस्थान से डॉ. गिरीश पंडया, डॉ. तनुजा कदरे, डॉ. नीलम महाडिक, श्रीमती मीना नागर, सुश्री जयनीत बग्गा, श्रीमती चंद्रकला नाटाणी, रेडियो दस्तक परिवार से श्री प्रतीक उपाध्याय , श्री विनय भक्त, श्री शिवेंद्र परमार , श्रीमती खुशबू जायसवाल, श्रीमती नयन राठोर सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे। आभार रेडियो दस्तक सीईओ श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ