Subscribe Us

जैन कवि संगम द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित


उज्जैन।जैन कवि संगम की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा शहर में निवासरत जैन कवियों को आमंत्रित कर कवि गोष्ठी आयोजित की गई।

सेवानिवृत्त सहकारिता अधिकारी प्रदीप बदनोरे की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ श्रीमती संगीता तल्लेरा एवं डॉ खुशबू बाफना की सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात कवि योगेंद्र बेनाडा द्वारा महावीर वंदना प्रस्तुत की गई । 

कवि प्रियम जैन, राकेश खेमसरा, श्रीमती संगीता तलेरा, डॉ खुशबू बाफना, राजेंद्र जैन कनसिया, राकेश चोरड़िया, योगेंद्र बैनाड़ा, संदीप सृजन, सुगनचन्द जैन एवं प्रदीप बदनोरे द्वारा काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि संगम के प्रदेश सह सचिव संदीप सृजन द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जैन कवि संगम के संभाग प्रभारी राजेंद्र जैन कनासिया द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ