चार कुलपति, महामंडलेश्वर और अकादमी निदेशक का गरिमामय सानिध्य इतिहास रच गया
मध्य प्रदेश लेखक संघ के वार्षिक समारोह में साहित्यकारों का सम्मान और काव्य संध्या आयोजित
उज्जैन। साहित्य समाज का दर्पण है। उसमें समकालीन समाज की छवि दिखाई देती है। जो साहित्य अपने समय का प्रतिनिधित्व नहीं करता वह पाठकीय परितोष की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाता । पुस्तक बदलता परिदृश्य समय, समाज और संस्कृति के बदलाव के प्रति समाज को जाग्रत करती है। यह युगीन श्रेष्ठ विचारों का पंचामृत है। सच्चे अर्थों में यह पुस्तक 21 वीं सदी के समाज की तस्वीर पेश करती है। उक्त विचार वक्ताओं ने मध्य प्रदेश लेखक संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ देवेंद्र जोशी की पुस्तक बदलता परिदृश्य के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये।
निखिल पब्लिकेशन आगरा द्वारा प्रकाशित पुस्तक के लोकार्पण समारोह में अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद जी महाराज, पूर्व संभागायुक्त डॉ मोहन गुप्त, पाणिनि संस्कृत विवि के कुलपति प्रो विजय कुमार सी जी, कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ गोविंद गंधे, पूर्व कुलपति प्रो बालकृष्ण शर्मा और साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया उपस्थित थे। पुस्तक की समीक्षा कुलानुशासक और प्रभारी कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा ने प्रस्तुत की और अध्यक्षता डॉ हरिमोहन बुधौलिया ने की।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में डॉक्टर विमल गर्ग डॉक्टर शैलेंद्र पाराशर, डॉक्टर पिलकेंद्र अरोरा, डॉक्टर देवेंद्र जोशी, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, गीतकार कवियित्री श्रीमती सीमा जोशी, डॉ उर्मि शर्मा, डॉक्टर क्षमा सिसौदिया, रवि नगाइच और प्रफुल्ल शुक्ला को उनकी रचनात्मक उपलब्धियां के लिए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सरस काव्य संध्या में हेमराज राठौर, सीमा जोशी, डॉक्टर क्षमा सिसौदिय, डॉ उर्मि शर्मा, सूरज नगर, शीला व्यास, रवि नगाइच, प्रफुल्ल शुक्ला आदि कवियों ने अपनी कविताओं से और डॉ पिलकेंद्र अरोरा ने अपनी चुटकीली व्यंग्य टिप्पणियों से समां बांधा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने वरिष्ठ साहित्यकार लेखक डॉ देवेंद्र जोशी को उनके सतत समाजोपयोगी और सार्थक लेखन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरिहर शर्मा, बृजेंद्र द्विवेदी आरसी शर्मा, डॉक्टर अनिता अग्रवाल, सी ए अमित अग्रवाल, अपूर्व जोशी, दीपिका अंकित जोशी सहित ऋचा विचार मंच और आयुष मंडल के वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का गरिमामय में संचालन डॉ देवेंद्र जोशी ने किया आभार डॉक्टर हरिमोहन बुधौलिया ने माना ।
0 टिप्पणियाँ