कवि तरल-हर्षदर्शी-मनोकामना को मिला युगप्रधान आचार्यश्री का आशीर्वाद
उदयपुर। मुम्बई के नंदनवन में चातुर्मास कर रहे तेरापंथ आचार्य श्री महाश्रमण के समक्ष जैन कवि संगम के वरिष्ठ कवि कैलाश जैन 'तरल' , राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन 'हर्षदर्शी' व राष्ट्रीय महामंत्री मनोज जैन 'मनोकामना' ने आध्यात्मिक काव्यपाठ कर शुभाशीर्वाद प्राप्त किया ।
कवि हर्षदर्शी ने जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था जैन कवि संगम की जानकारी आचार्यश्री को देकर अपना आत्मीय आशीर्वाद प्रदान करने की विनंती की ।
आचार्यश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कवि और साहित्यकार देश व समाज का पथप्रदर्शन कर सन्मार्ग दिखाते हैं । मुझे हर्ष है कि जैन कवि संगम इसमें अहम् भूमिका निभा रहा है । आचार्यश्री देश के सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में जैन कवि-साहित्यकारों को विशिष्ट सम्मान, प्रोत्साहन व अवसर प्रदान करने का आह्वान किया।
0 टिप्पणियाँ