उज्जैन। सहस्त्र औदिच्य समाज वरिष्ठजन समिति, उज्जैन द्वारा 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह में श्रीमती माया मालवेन्द्र बदेका परिवार द्वारा मालवी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामाजिक बंधु-भगिनियों के लिए घोषित 'स्व. श्री नंदकिशोर जी बदेका स्मृति सम्मान-2023' हिंदी और मालवी कवि डॉ राजेश रावल "सुशील" को प्रदान किया गया। डॉ रावल की हिंदी और मालवी की 6 कृतियां प्रकाशित हो चुकी है। कई प्रादेशिक और राष्ट्रीय सम्मान भी उन्हें प्राप्त है। उनकी मालवी कृति आंबा को ब्याव और हरसिंगार शब्द प्रवाह (आनलाइन) पर ई-बुक के रूप में पाठकों के लिए नि: शुल्क उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ