Subscribe Us

भक्ति-शक्ति


मातारानी की 
अनुपम भक्ति-शक्ति का
अनोखा है विश्वभर का
प्रान्त, हर अंचल
शक्तिशाली शक्तिपीठ 
विराजित शक्तिस्थल
मातारानी की 
शक्तियों का है अनोखा
पावन पुण्य 
शक्तिपीठ शक्ति स्थल
शक्तिपीठ का साँचा
है जहाँ जहाँ स्थल
विश्वभर से दौड़े दौड़े
जाता है खुद भक्त चल
मातारानी के दरबार में
मनाता है मन से उत्सव
नो दिवसीय नवरात्रि का
पावन कमाता परम् पुण्य
नवरात्रि की श्रद्धाभक्ति से
कमाता है पुण्य फल
करता माता की श्रद्धाभक्ति
नौ दिवसीय करे सेवावन्दन
मातारानी का परम् भक्तवृन्द
नो दिन का उपवास रखकर
मातारानी की सेवा में
करता है हवन पूजन
खुद को करता समर्पित
मातारानी का भक्त
भक्ति में डुबाता है
मातारानी की सेवा में
समर्पित करता है तनमन
सजता है मातारानी का
भक्तिमय अनोखा दरबार
भक्तिमय छटा बिखरती
मातारानी का
हर आंगन हर दरबार
मातारानी की तनमन से
भाव भक्ति से होती सेवापूजा
पवित्रता में नवरात्रि का
मातारानी के सजाते है भक्त
सुंदर अनुपम आलीशान
अदुभुत मनमोहक
माता रानी के मंडप
हजार दर हजार
मचती है नवरात्रि पर भीड़
गूंजती है माता की भक्तिमय
जय जय कार
जुट जाता है जनमानस
माता के मंडप के समक्ष
मांगता हाथ जोड़कर
हाथ जोड़कर
करता है विनती
सुख समृद्धि शांति खुशहाली
मंगलकारी कल्याणकारी
मातारानी देते रहना
हरदम आशीर्वाद
मातारानी की करता
तन मन से श्रद्धाभक्ति
तनमन से करता पुकार
कहता है
करना मां
रक्षा हमारी
रखना मां
हरदम
लाज
सिरपर दया का
हर घड़ी हर संकट में
आर्शीवाद का हाथ
तेरी करते है जय जय कार
करते जाएंगे जय जय कार
मां हरदम देना
हम भक्तों को
मुसीबतों में
शक्ति
मां रहना साथ
-ललित शर्मा, डिब्रुगढ़ असम



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ